सोनभद्र, मई 19 -- कोन। स्थानीय बाजार में सोमवार की दोपहर आटो से उतरने के बाद कुछ दूर जाते ही अचानक गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोन थाना क्षेत्र के रोरवा निवासी 45 वर्षीय नंदू चेरो पुत्र बैरागी चेरो अपने रिश्तेदारी में नौडीहा गया हुआ था। सोमवार की दोपहर को आटो से वापस अपने घर आ रहा था। इस बीच कोन पहुंचते ही आटो से उतर कर कुछ दूर ही गया था कि अचानक गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे कोन के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि नंदू चेरो के शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...