फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- मक्खनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हाइवे पर दौड़ रहे ऑटो से उछलकर गिरी महिला को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक फरार हुआ तो ऑटो चालक भी ऑटो लेकर भाग गया। थाना सिरसागंज के मिर्जागंज की निवासी 22 वर्षीय मुस्कान पुत्री मंसूर अली सोमवार सुबह फिरोजाबाद चूड़ी खरीदने के लिए आई थी। शाम चार बजे वह ऑटो में बैठकर वापस अपने घर जा रही थी। मक्खनपुर थाना क्षेत्र के अंगदपुर के निकट तेज गति से दौड़ रहे ऑटो से अचानक वह उछलकर हाइवे पर गिर पड़ी। चालक ऑटो लेकर भाग गया। उसी दौरान फिरोजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आधार कार्ड में आधार पर उसकी शिनाख्त होने पर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। परिजन भी रोते ब...