प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आटो सवार युवती का दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवती ने कैंट थाने में अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी है। रायबरेली जिले की मूल निवासी खुशी पटेल प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। तहरीर के अनुसार, वह 29 अक्तूबर को राजापुर स्थित पुराने हनुमान मंदिर के पास से आटो से जा रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश अचानक आए और उसकी मोबाइल छीन लिए। जब तक खुशी शोर मचाती, तब तक आरोपी बाइक से फरार हो गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...