कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर अंडरपास के समीप मंगलवार शाम आटो सवार युवक का उचक्कों ने मोबाइल फोन छीन लिया। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। सरायअकिल थाने के बुद्वपुरी मोहल्ला निवासी राहुल पांडेय पुत्र विजय पांडेय ने बताया कि मंगलवार को वह काम के सिलसिले में प्रयागराज गए थे। आटो में सवार होकर घर के लिए वापस आ रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट थाने के भगवतपुर अंडरपास के समीप पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। राहुल जब तक कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि शिकायती...