भदोही, दिसम्बर 4 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा की बहन के बैग में ब्लेड मारकर सोने का झुमका निकाल लिया। पुलिस ने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ मुकदमा कायम करके उनकी पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। वाराणसी जिले के कालिकाबारा, कपसेठी निवासी सुनील विश्वकर्मा की पत्नी गीता देवी का मायका नगर में है। मायके में शादी है, उसमें भाग लेने के लिए वह मिर्जापुर के कछवां से आटो पर बैठकर गोपीगंज पहुंची। बुधवार की शाम बस स्टैंड पर उतर कर बैग निकाला तो उसका चैन खुला था। उसमें झांकने पर वह अवाक रह गई। बैग से उसका कीमती सोने का झुमका गायब था। बैग में ब्लेड मारकर कर झुमका निकाला गया था। उचक्के ने चेन निकालने के बाद खाली डिब्बे को बैग में ही रख दिया था। बताया कि रास्ते में आटो चालक सीएनजी लेने के लिए पंप पर रूका था। जहां पर चालक...