बांदा, जनवरी 27 -- बांदा। संवाददाता आटो रिक्शा चालकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बस संचालनकर्ता की शिकायत की है। कलक्ट्रेट पहुंचे आटो रिकशा चालक गंगासागर, अमन, अजय आदि ने शिकायती पत्र देकर बताया कि बांदा-बबेरू, बांदा-बिसंडा मार्ग पर वह आटो चलाते हैं। शहर के मोहल्ला कालूकुआं में सवारियां लेने पर बस संचालन का जिम्मा संभाले एक व्यक्ति उनका उत्पीड़न करता है। उसकी शह पर आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस हमारा उत्पीड़न करती है। इससे लगभग 20 रिक्शा चालक परेशान हैं। आटो रिक्शा चालकों ने कालूकुआं तिराहा, पुल के पास व गायत्रीनगर तिराहा में सवारियां भरने की छूट देने की मांग की है। कहा कि कार्यवाही न होने पर वह अनशन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...