गोरखपुर, अगस्त 14 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के हरैया चुंगी के पास गुरुवार को ऑटो में बैठी महिला से मंगलसूत्र और दो बाली छीन ले गए। पीड़ित ने तहरीर दी है लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया है। खजनी थाना क्षेत्र के छपिया निवासी निलेश गौंड की पत्नी अंजू गौंड दोपहर एक बजे के आसपास नौसढ़ चौराहा से ऑटो में बैठीं। चालक के अलावा एक व्यक्ति आगे और एक पीछे बैठा था। आरोप है कि आगे बैठा व्यक्ति पीछे आ गया और ऑटो चालक ने पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खराब होने का दावा कर रोक दिया। इसी दौरान साथ में बैठे व्यक्ति ने कुछ सुंघा दिया, जिसके कारण बेहोश हो गई। होश आने पर देखा कि गले से मंगलसूत्र और कान की दो बाली गायब है। प्रशिक्षु आईपीएस व सीओ गीडा अरुण कुमार एस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दु...