देवरिया, नवम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर के समीप रविवार की शाम अनियंत्रित होकर एक आटो पलट गया। जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बिजनौर जिले के शेरकोट के शिवाड़े गांव के रहने वाले कोमल (22), बासू (20), विवेक (22), नीतिन (22), सलोनी (20) और आदित्य त्यागी (25) बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर में रहते हैं और यह सभी झांकी में काम करते हैं। रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बैतालपुर जा रहे थे, आटो बैकुंठपुर का सोनू चला रहा था। अभी यह देवरिया मीर गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाय...