बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता बाइक सवारों को बचाने में सवारियों से भरा आटो सड़क किनारे बनी झोपड़ी में पलट गया था। इससे झोपड़ी में बैठे मासूम की मौत हो गई थी। उसकी मां गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती है। कानपुर नगर के बिधनू थानाक्षेत्र के सिरसाडेरा निवासी सूरज मदारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अतर्रा थानाक्षेत्र के चिमनीपुरवा में सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रहता है। वह बर्तनों की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार शाम अतर्रा से सवारी भर कर आटो नरैनी की तरफ जा रहा था, तभी बाइक सवारों को बचाने में आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में पलट गया। झोपड़ी में लेटा सूरज मदारी का ढाई वर्षीय बेटा इबने अली की दबकर मौके पर मौत हो गई। उसकी 21 वर्षीय पत्नी जाहिना घायल हो गई। आटों में बैठी सवारियां भी चोटहिल हो गईं। ...