प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। बीते 28 अप्रैल को दो लाख रुपये नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी के मामले में नैनी पुलिस एक शातिर चोर को पकड़ा। पुलिस के हत्थे चढ़ा आटो चालक राजू केसरवानी शातिर चोर गिरोह का सदस्य निकला। पुलिस आरोपी राजू केसरवानी से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, थाना सरायममरेज क्षेत्र के घमहां कटहरा निवासी अजय कुमार मिश्रा ने आटो में सवार होने के बाद दो लाख रुपये नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आटो चालक राजू केसरवानी निवासी अकोढ़ा थाना कौधियारा को नैनी से गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाश में एक हजार रुपये नकदी बरामद हुई। आरोपी राजू ने पूछताछ में बताया कि वह छिवकी रेलवे स्टेशन पर आ...