लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।आटो चालकों के लिए लोहरदगा में ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी जया सांखी मुर्मू ने ऑटो चालकों के साथ बैठक में सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर ड्रेस कोड में ऑटो चलाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। ऑटो चालकों को खाकी एवं टोटो चालकों को नीला ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। वाहन से संबंधित सभी कागजात अद्यतन करते हुए सभी मूल कागजात यथा; चालक अनुज्ञप्ति वाहन में रखना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय के बच्चों को क्षमता से अधिक ऑटो में नहीं बैठाएंगे। सभी चालकों को निर्देश दिया गया कि ऑटो के दाहिनी तरफ सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थाई राड लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी भीड़भाड़ इलाके जैसे मैना बगीचा, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिंग, ललित नारायण स्टेडियम, बरवाटोली, महिला कॉलेज इत्य...