मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव के पास रविवार की रात आटो के धक्के से बाइक सवार मां की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा और पोती जख्मी हो गई। घायलों को मड़िहान अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के मड़वा नेवादा गांव निवासी 30 अनिल कुमार अपनी मां 70 वर्षीय केसरी देवी और पुत्री 3 वर्षीय ज्योति के साथ ककरद गांव बुआ के घर गए थे। वहां से देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे। अनिल बाइक से जैसे ही मड़िहान के अमोई गांव के पास पहुंचे। तभी आटो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। आटो की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक आटो लेकर भाग निकला। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को प्...