भदोही, मई 31 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पावर हाउस के पास आटो के टक्कर से घायल बाइक सवार महिला श्यामकली देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने का काम किया। चालक पर केस दर्ज करने को स्वजनों ने तहरीर दिया है। बता दें कि गुरुवार को दिन में पावर हाउस के पास आटो के टक्कर से बाइक सवार 55 वर्षीय श्यामकली देवी एवं सत्यम घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। कोइरौना थाना क्षेत्र के गंगापुर तलिया निवासी शिवबली यादव पुत्र भुंवर यादव अपनी मां और अपने दिव्यांग भाई को लेकर दवा लेने ग्राम कठौता जा रहे थे। पावर हाउस के पास आटो चालक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। घटना में श...