कौशाम्बी, जुलाई 19 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाने के समीप शुक्रवार रात तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो की टक्कर से एक वेल्डिंग मैकेनिक की मौत हो गई। वह दुकान बंद होने के बाद पैदल घर जाते वक्त हादसे का शिकार हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले का 39 वर्षीय मो. शाकिब पुत्र स्व. मो. आरिफ वेल्डिंग मैकेनिक था। वह करारी थाने के समीप स्थित एक दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की रात दुकान बंद होने के बाद वह पैदल घर जा रहा था। दुकान से थोड़ी दूर आगे थाने के करीब पहुंचते ही चौराहा की ओर से आए तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी पाकर पहुंचे परिजन उसको कस्बे के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आ...