रामपुर, मई 16 -- रामपुर में बने आटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग ट्रैक पर ट्रेनिंग के साथ ही टेस्ट शुरू हो गए हैं। परिवहन आयुक्त के आदेश पर शुरू हुए इस वैश्विक स्तर के ड्राइविंग ट्रैक पर मोहम्मद अरशद ने पहला टेस्ट पास किया। मालूम हो कि सेंसर युक्त ट्रैक पर ज्यादातर अभ्यर्थी फेल हो रहे हैं। ऐसे में अरशद के टेस्ट पास करने पर खुशी जाहिर की। प्रदेश में कुल नौ जिलों में यह योजना लागू हुई है। जिसमें रामपुर को भी चुना गया है। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी वाहन चलाने का अभ्यर्थी ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस घर बैठे बनाकर परफेक्ट टेस्ट हॉउस, में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। न्यूनतम निर्धारित अवधि की ट्रेनिंग एवं टेस्ट पास करने के बाद ऑनलाइन फीस जमा कर अपना लाइसेंस बनवा सकता है। सभी का मानना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी। वहीं,सड़क ...