नई दिल्ली, जनवरी 16 -- ब्रेकफास्ट में कुछ टेस्टी और चटपटा खाने को मिल जाए, जो हेल्दी भी हो तो दिन बन जाता है। अब ज्यादातर नॉर्थ इंडियन घरों में ब्रेकफास्ट की पहली पसंद पराठा ही होता है। तो क्यों ना इसे टेस्टी और हेल्दी दोनों बनाया जाए। जैसे फूड व्लॉगर दिल्ली फूडीज का ये पनीर ठेचा पराठा। जिसे सब्जियों के साथ आटे में गूंथकर तैयार किया गया है। इसका स्वाद तो लाजवाब होगा ही साथ आपको स्टफिंग के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। बस नोट कर लें आसान सी रेसिपी।ठेचा पराठा की सामग्री गेहूं का आटा एक कप लहसुन 6-7 कलियां हरी मिर्च 5-6 मूंगफली दो चम्मच जीरा दो चम्मच पनीर सौ ग्राम नमक स्वादानुसार बारीक कटी हरी धनिया देसी घी पानीठेचा पराठा बनाने की रेसिपीवैसे तो इस पराठे का नाम चिली पनीर पराठा है लेकिन चूंकि इसमे मूंगफली और हरी मिर्च का पेस्ट मिला है तो इसे ठे...