कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के मलकिया (बजहा खुर्रमपुर) गांव की एक महिला पर रविवार शाम आटे में जहर मिलाकर पति व दो बच्चों समेत परिवार के 10 सदस्यों की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि आटा गूथने के दौरान दुर्गंध आने के कारण उन्हें इसकी जानकारी हुई। पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मलकिया मजरा बजहा खुर्रमपुर निवासी बृजेश कुमार मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की शाम भोजन बनाने के लिए उसकी पत्नी मालती देवी आटा गूथ रही थी। इसी दौरान आटे से दुर्गंध आने लगी। परिवार की महिलाओं ने आटे से दुर्गंध की जानकारी दी तो पीड़ित ने पत्नी से पूछताछ की। फुसलाकर पूछने पर पत्नी ने उसे बताया कि आटे में सल्फास मिला दिया है।...