मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- आरटीओ कार्यालय का परिवहन आयुक्त कमल गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंजीयन शाखा, लेखन भाग क्षेत्र का जायजा लिया। कार्यालय में फाइलों का रखरखाव व अन्य कार्यों को परखा। परिवहन आयुक्त ने कहा कि पंजीयन की पेंडिंग प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित की जाए। बकाया वाहन मालिकों को उसके लिए नोटिस जारी किया जाए और सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके बाद आरटीओ राजेश सिंह के साथ बैठक की। बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज, एआरटीओ आन्जेन्य कुमार सिंह, डीआरडीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल भी उपस्थित रहे। वहीं परिवहन आयुक्त ने बैठक में कोहरे को देखते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सर्दी में कोहरे को देखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए जाएं। हेडलाइट, फॉग लाइट व पार्किंग लाइट अनिवार्य रूप से चालू रखें। गति ओ...