धनबाद, मई 25 -- धनबाद। बरमसिया निवासी आटा मिल के ऑर्नर शशि कुमार गुप्ता ने बंगाल के एसएमबीआई मशीन प्राइवेट के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह व प्रबंधक सौरभ कुमार के खिलाफ धनसार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शशि ने आटा पैंकिंग मशीन की खरीदारी में 26 लाख की धोखाधड़ी व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। शशि कुमार गुप्ता का कहना है कि वे बरमसिया स्थित हीटवीक फूड ग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक हैं। एक आटा की मिल बलियापुर के भिखराजपुर में है। बंगाल की कंपनी से उन्होंने पांच व दस किलो की पैकिंग मशीन के लिए सम्पर्क किया। कंपनी ने दोनों मशीन के लिए 29 मई 2024 को 31 लाख 86 हजार का कोटेशन दिया। 14 अक्तूबर 2024 को मशीन की डिलीवरी भेजी गई, जिसमें 10 किलो की पैकिंग मशीन नहीं थी तथा पांच किलो की मशीन में कुछ आवश्यक पार्ट्स नहीं थे। इसकी शिका...