बस्ती, दिसम्बर 20 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक आटा चक्की संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धर्मेंद्र वर्मा पुत्र राम अचल वर्मा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र वर्मा देर रात अपनी आटा चक्की की दुकान पर थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हॉकी और डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, हमलावर वहां से भाग चुके थे। परिजनों द्वारा उन्हें गंभीर हालत में तत्काल सीएचसी गौर ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर गौर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस हत...