अमरोहा, अक्टूबर 31 -- थाना क्षेत्र के गांव कलाली में गुरुवार सुबह घर पर आटा पीस रही 35 वर्षीय महिला मनोज देवी की दुप्पटा चक्की में फंस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सिर धड़ से अलग हो गया। मौके का मंजर देख ग्रामीण भी दहशत में आ गए। परिजनों के बीच कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी नरेंद्र निजी चालक है। उसने अपने घर पर घरेलू उपयोग के लिए आटा चक्की मशीन लगाई है। रोजाना की तरह गुरुवार सुबह नरेंद्र अपने काम पर निकल गया जबकि घर पर पत्नी मनोज देवी व दो बच्चे अंशी एवं लवली मौजूद थे। इसके कुछ देर बाद मनोज देवी ने घर के काम निपटाकर चक्की पर आटा पीसना शुरू कर दिया। इसी दौरान दुपट्टा चक्की के बेल्ट के हिस्से में फंस गया। जब तक वह कुछ समझ पातीं, मशीन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते हादसा इतना भय...