चंदौली, दिसम्बर 7 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अमरा उत्तरी गांव में रविवार की भोर में गांव के प्रमोद गुप्ता की आटा चक्की मिल को चोरों ने निशाना बनाया। कैश बॉक्स में रखे 12 हजार नगद, बाट माप, मशीन के उपकरण और बोरी में भरे गेहूं और चावल पर हाथ साफ कर दिया। वही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद की चकिया मुगलसराय मार्ग पर मिल है। जिसमें वह आटा चक्की चलाने के साथ ही धान कुटाई और सरसों का तेल निकालने की मशीन लगाई है। पिछले कुछ दिनों से मिल में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए मिल में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। रविवार की सुबह प्रमोद जब अपनी मिल पर पहुंचे तो कैश बॉक्स गायब मिला। जांच के दौरान पता चला कि उनके मिल से कई बोरी चावल गेहूं बाट माप सहित लगाई गई मशीनों क...