छपरा, जून 27 -- दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के राईपट्टी मुहल्ले में शुक्रवार की शाम आटा चक्की मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी राजेश साह की 40 वर्षीया पत्नी रंजू देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने दुकान में काम कर रही थी कि तभी वह मशीन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था।घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...