मुजफ्फरपुर, मई 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। देवरिया थाने के नेकनामपुर गांव में शुक्रवार को ग्राइंडर मशीन से आटा-चक्की के पार्ट को घिसने के दौरान करंट की चपेट में आने से योगेंद्र महतो के पुत्र राजेश महतो (49) की मौत हो गई। परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए। वहां मणिशंकर चौधरी ने सीपीआर दिया, लेकिन शरीर में गतिविधि नहीं होने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि राजेश दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करता था। वे शुक्रवार को ग्राइंडर से चक्की का पार्ट घिस रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। आटा-चक्की राजेश के पिता योगेंद्र महतो चलाते हैं। युवक के ससुराल में किसी की शादी थी, इसको लेकर वह गुरुवार को घर आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...