संभल, फरवरी 23 -- ब्लाक बनिया खेड़ा के गांव आटा में शिव मंदिर के रास्ते पर जलभराव व कीचड़ रहता है। जिसके कारण लोगों को मंदिर जाने में खासी दिक्कतों का सामना करन पड़ता है। इसी रास्ते से होकर कांवडिए व श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक केलिए मंदिर पहुंचेगे। ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गांव आटा के प्राचीन शिव मंदिर पर महा शिवरात्रि पर काफी भीड़ लगती है। मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाता है। मंदिर पर जलाभिषेक व मेले में गांव के अलावा आसपास गांव के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचते हैं। इसके बाद भी मंदिर के रास्ते पर हमेशा जलभराव रहता है और सड़क जर्जर हालत में है। कुछ समय पहले गांव में जल निगम द्वारा सड़कें खोदी गई थी। पाइप लाइन डालने के बाद सड़क उखड़ी पड़ी है। इसी रास्ते से होकर श्रद्धालुओं को म...