गिरडीह, दिसम्बर 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री के पीए सौरभ सागर ने शनिवार को कर्णपुरा में संचालित मल्टीग्रेड आटा मिल का निरीक्षण किया और आटा मिल की समस्याओं का जायजा भी लिया। कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी के निर्देश पर उनके पीए द्वारा बेंगाबाद कर्णपुरा के आटा मिल और नवडीहा में सरसों तेल मिल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि कर्णपुरा आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा मल्टीग्रेड आटा उत्पादन केंद्र संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र से लगभग 150 महिलाएं जुड़कर रोजगार का सृजन करती हैं। मिल स्थापना के बाद मूलभूत सुविधा के अभाव में मल्टीग्रेड आटा उत्पादन केंद्र पर इसका असर पड़ा है। जिससे आटा मिल से जुड़ी संकुल की महिलाओं की आजीविका प्रभावित हो रही थी। संकुल के सीसी महेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आटा मिल ब...