उरई, नवम्बर 13 -- आटा। आटा- इटौरा मार्ग पर प्रशासन की नाक के नीचे हर रात ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिवहन जारी है। ट्रकों की नंबर प्लेट छुपाकर और लोकेशन माफिया की मदद से यह धंधा चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी से खनन माफिया के हौसले और बुलंद हैं। शाम ढलते ही आटा-इटौरा मार्ग ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का अड्डा बन जाता है। दर्जनों ट्रक रातभर इस मार्ग से निकलते हैं, इससे निर्माणाधीन सड़क टूट रही हैं और हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आटा बस स्टैंड के पास हर रात ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के लिए लोकेशन माफियाओं की भीड़ लगी रहती है। इन माफियाओं की मिलीभगत से ट्रक बिना किसी रोक-टोक के आगे बढ़ जाते हैं। खनन विभाग की टी...