नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- OnePlus आज अपने OnePlus 15R स्मार्टफोन और OnePlus Pad Go 2 टैबलेट को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च बेंगलुरु में एक बड़ा ऑफ़लाइन इवेंट होगा, जिसे आप घर बैठे लाइव स्ट्रीम के जरिए भी देख सकते हैं। OnePlus 15R को कंपनी की 12वीं सालगिरह के मौके पर पेश किया जाएगा और यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 165 Hz AMOLED डिस्प्ले और महत्वपूर्ण कैमरा तथा बैटरी अपग्रेड के साथ काफी आकर्षक दिखता है। वहीं Pad Go 2 टैबलेट एक प्रीमियम-लेवल डिस्प्ले, बड़े बैटरी और स्टाइलस सपोर्ट के साथ आएगा। OnePlus 15R में 1.5 K AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Gen 5 चिप, Plus Mind AI फीचर्स और बेहतर बैटरी लाइफ जैसी खूबियाँ शामिल होंगी, जिससे यह आगामी फ्लैगशिप-क्वालिटी अनुभव देता दिख रहा है। Pad Go 2 टैबलेट में 12.1-इंच 2.8K डिस्प्ले, Dolby...