नई दिल्ली, जून 29 -- छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) ने 880 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इनमें लेबोरेटरी अटेंडेंट के 430, चपरासी के 210, गार्ड/वॉचमैन के 210 और सफाईकर्मी के 30 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शुरू की गई थी और आज यानी 30 जून 2025 इसकी आखिरी तारीख है। जो भी अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे तुरंत आवेदन कर सकते हैं।कब है परीक्षा भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार 5वीं या 12वीं पास की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी तिथि 3 अगस्त 2025 तय की गई है। एडमिट कार्ड 28 जुलाई को जारी...