नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- small-cap Share: स्मॉल कैप कंपनी सिंधू ट्रेड लिंक्स (Sindhu Trade Links) के शेयरों में आज 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। यह उछाल ऐसे समय में देखने को मिली है जब शेयर बाजार की हालात बहुत अच्छी नहीं है। मंगलवार को सिंधू ट्रेड लिंक्स के शेयर बीएसई में सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में गिरावट के साथ 27 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8 प्रतिशत की उछाल के साथ 29.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर यह स्टॉक बीएसई में 3.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी को मिला MP से Rs.15000 करोड़ तक का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशकरिटर्न के मामले में भी अच्छा रहा है साल बीते एक महीने में सिंधू ट्रेड लिंक्स के शेयरों की कीमतों...