नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Bank holiday today: अगर आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी कार्य है तो आपके लिए यह काम की खबर है। ब्रांच जाने से पहले आपको यह जरूरी जानना चाहिए कि आज सोमवार, 7 जुलाई को बैंक बंद रहेगा या नहीं। दरअसल, कई लोग मुहर्रम को लेकर कंफ्यूज्ड हैं और बैंकों में छुट्टी की संभावना जता रहे हैं। दरअसल, इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम 27 जून को शुरू हुआ। इसका मतलब है कि महीने का सबसे शुभ 10वां दिन (जिसे आशूरा के नाम से जाना जाता है) RBI छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार रविवार, 6 जुलाई को मनाया गया। इसलिए सोमवार, 7 जुलाई को कोई सूचीबद्ध अवकाश नहीं है और बैंक हमेशा की तरह काम करेंगे।क्या है डिटेल बता दें कि दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार भारत भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लिए साप्ताहिक अवकाश हैं, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआ...