नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 7 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इन कंपनियों की लिस्ट में श्री सीमेंट लिमिटेड भी है। एक कंपनी आज एक्स-बोनस ट्रेड भी कर रही है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी।1- Shree Cement Ltd इस कंपनी ने बताया है कि योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर श्री सीमेंट लिमिटेड के शेयरों का भाव 30765.50 रुपये पर था। यह भी पढ़ें- आज खुल रहे हैं ये 2 कंपनियों के IPO, एक का ग्रे मार्केट में दबदबा2- Thangamayil Jewellery Ltd इस कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 12.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी इससे पहले 2023 में य...