बदायूं, अगस्त 11 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज 11 अगस्त को मनाया जाएगा। आज जिले भर में एक से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को, जो स्कूल जाते हैं या आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं, एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है। संबधित सेंटरों तक टेबलेट पहुंचा दी हैं। जनपद में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास मिलकर मनायेंगे। जनपद भर में सभी बेसिक और हाईस्कूल, इंटर मीडिएट, महाविद्यालय आदि सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र, सभी सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कृमि मुक्ति दिवस पर एक स...