वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 22 -- महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शनिवार को 60 करोड़ से अधिक हो जाएगी। शुक्रवार की रात आठ बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम सहित अन्य गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई, जिसके साथ ही अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 59.31 करोड़ हो चुकी है। श्रद्धालुओं के आने का क्रम सतत जारी है। महाकुम्भ की समाप्ति 26 फरवरी को है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ से अधिक होगी। यह शनिवार और रविवार महाकुंभ का आखिरी सप्ताहांत (वीकेंड) होगा। इसमें श्रद्धालुओं की संख्या और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है क्योंकि इस दोनों तिथियों में प्रयागराज शहर और आसपास के वे श्रद्धालु भी स्नान के लिए निकलेंगे, जो अभी तक मेला में श्रद्धालुओं की संख्या क...