काशीपुर, नवम्बर 3 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम सभागार में सोमवार को मेयर दीपक बाली ने नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट और पार्षदों के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम क्षेत्र में कुल 46.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मेयर बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नगर निगम काशीपुर में अनेक योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। शपथ ग्रहण के बाद अब तक नगर निगम में चरणबद्ध तरीके से 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए जा चुके हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री विकास योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 30.73 करोड़ की लागत से 159 सड़क और न...