सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता करेंगे। सहरसा विधानसभा के दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 69 हजार 912 मतदाताओं के मत से होगा। सोनवर्षा(सुरक्षित) विधानसभा के छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख एक हजार 868 मतदाताओं का मत करेगा। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 36 हजार 625 मतदाताओं द्वारा डाला गया मत करेगा। महिषी विधानसभा के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 लाख 87 हजार 699 मतदाता करेंगे। सबसे अधिक सहरसा विधानसभा में 437 और सबसे कम सोनवर्षा विधानसभा में 358 मतदान केन्द्रों पर विधानसभा चुनाव होंगे। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में 410 और महिषी विधानसभा में 361 मतदान केन्द्रों पर च...