मेरठ, जून 29 -- मेरठ। 40 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-तृतीय मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय आठ बजे से 9.30 बजे तक है। मेरठ जिले में परीक्षा 40 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 19056 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए एक पुरुष व एक महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। प्रवेश पत्र, अभ्यर्थी के पहचान संबंधी अभिलेख अभ्यर्थी की फोटो से उसका मिलान किया जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी की पहचान को लेकर कोई संदेह या विवाद होता है तो उस स्थिति में प्रकरण को हेल्पडेस्क पर तैनात प्रभारी व केन्द्र अधीक्षक को बताया जाएगा। पर...