कन्नौज, सितम्बर 11 -- कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 12 सितम्बर को सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक यातायात आंशिक रूप से बंद रहेगा। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि यह अस्थायी रोक 765 केवी एस/सी मैनपुरी-उन्नाव ट्रांसमिशन लाइन के ओवरहेड क्रॉसिंग के कार्य के कारण की जा रही है। लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूचना जारी कर प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। यह कार्य एक्सप्रेसवे के कि.मी. संख्या 151 700 से 151 800 के मध्य किया जाएगा। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा), ने पत्र के माध्यम से जानकारी साझा की है। जिलाधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्द...