पीलीभीत, अप्रैल 24 -- तकनीकी काम के चलते 30 गांव की बिजली सप्लाई गुरूवार को बाधित रहेगी। गजरौला क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र नचनी घाट से बिजली सप्लाई आउटपुट देने वाली मशीनों को बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते गुरूवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। गजरौला क्षेत्र के नचनी उप केंद्र से संबंधित लगभग 30 गांव की बिजली सप्लाई गुरूवार सुबह सात बजे से छह बजे तक बाधित रहेगी। जेई मनीष प्रजापति ने बताया कि उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई देने वाली चार मशीनों को बदलने का कार्य किया जाना है। चारों मशीन जर्जर हो चुकी हैं। इसीलिए बिजली सप्लाई बृहस्पतिवार को 11 घंटे बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...