नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Saptami Shradh 2025 in 3 Muhurat: आज है सप्तमी श्राद्ध। भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से लेकर अश्विन मास की अमावस्या तक यह श्राद्ध कर्म चलता है। पितृ पक्ष में पिंड दान का बहुत महत्व है। पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंड दान व तर्पण जैसे पवित्र कर्म किए जाते हैं। पंचांग के अनुसार, शनिवार को सप्तमी का श्राद्ध किया जाएगा। श्राद्ध संबंधी कार्यों के लिए दोपहर का समय उत्तम माना जाते है। आइए जानते हैं सप्तमी पर श्राद्ध के मुहूर्त व इस दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाना चाहिए-आज 3 मुहूर्त में करें सप्तमी श्राद्ध सप्तमी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 13, 2025 को 07:23 ए एम सप्तमी तिथि समाप्त - सितम्बर 14, 2025 को 05:04 ए एम कुतुप मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:42 पी एम अवधि - 00 घण्टे 50 मिनट्स रौहिण मुहूर्त - 12:42 पी एम से 01:31 पी ...