नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Navami Shradh 2025 Pitru Paksha: आज पितृपक्ष का नवमी श्राद्ध है। नवमी श्राद्ध को नौमी श्राद्ध तथा अविधवा श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में हम जो भी पितरों के नाम का निकालते हैं, उसे वे सूक्ष्म रूप में आकर ग्रहण करते हैं। केवल तीन पीढ़ियों का श्राद्ध और पिंड दान करने का ही विधान है। ज्यादातर लोग अपने घरों में ही तर्पण करते हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष के 9वें दिन कब व किसका श्राद्ध किया जाता है-आज 3 मुहूर्त में करें नवमी श्राद्ध कुतुप मूहूर्त - 11:51 ए एम से 12:41 पी एम अवधि - 00 घण्टे 49 मिनट्स रौहिण मूहूर्त - 12:41 पी एम से 01:30 पी एम अवधि - 00 घण्टे 49 मिनट्स अपराह्न काल - 01:30 पी एम से 03:58 पी एम अवधि - 02 घण्टे 28 मिनट्सनवमी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 15, 2025 को 03:06 ए एम बजे...