नई दिल्ली, मई 27 -- IPO News: बाजार के बदले हालात और स्थिरता के बीच कंपनियों के पास आईपीओ लाने का अच्छा मौका हाथ लगा है। कंपनियां इसे गंवाना भी नहीं चाहती हैं। आज यानी 27 मई को प्राइमरी मार्केट में 4 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इसमें 1 मेनबोर्ड आईपीओ है। और बाकि 3 एसएमई आईपीओ हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के आईपीओ के विषय में -1- Prostarm Info Systems IPO यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। कंपनी ने 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। जबकि लॉट साइज 42 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13,490 रुपये का दांव लगाना ही होगा। निवेशकों के पास Prostarm Info Systems IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका 29 मई रहेगा। इंवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का ...