पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। जिले में 36.61 से तीन लाख बढ़ा अब कुल 39.50 लाख पौधों का रोपण करने की तैयारियां पूरी हो गई है। एपी सीसीएफ ललित वर्मा ने लखनऊ से आकर नोडल के तौर पर यहां नर्सरी का निरीक्षण किया। डीएफओ को साथ लेकर अब तक के पूरे हो चुके उठान कार्य को जायजा लिया। साफ तौर पर जिले की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो रहे प्रयासों की सार्थकता बताई। जिले में पूर्व में 27 विभागों को 36.61 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य मिला था। पर अगले कुछ दिनों बाद जिले में तीन लाख का और अधिक लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। अब यह लक्ष्य 3950200 हो गया है। बढ़े हुए लक्ष्य को अब सभी 27 विभागों में अलग अलग लक्ष्य बना कर दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि आवास विकास का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग में समाहित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...