अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या, संवाददाता। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ओर से रविवार को आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा- 2025 रविवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा पांच जिले के 74 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। परीक्षा में कुल 34 हजार 678 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अयोध्या जिले में 25 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 11 हजार 699 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. फारूख जमाल ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 50 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 13 केन्द्र प्रतिनिधि रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स...