बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 23 अभ्यर्थियों की फिर से मेडिकल जांच होगी। दीपनगर स्टेडियम में शारीरिक सक्षमता जांच में ये सफल हुए थे। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गई थी। इसमें उन्हें अनफिट किया गया था। जिसे उन्होंने फिर से जांच करने के लिए अपील किया था। इसके बाद गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ने उन्हें आखिरी मौका दिया है। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...