बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित पीसीएस-प्री की परीक्षा 12 अक्तूबर यानि आज रविवार को होगी। जिले में कुल 9624 परीक्षार्थियों के लिए 22 केन्द्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हर केन्द्र के लिए एक-एक सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। परीक्षा दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक तथा दोपहर बाद ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक केन्द्र के लिए एक सेक्टर और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। निर्देश दिया है कि सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी। परीक्ष...