नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- IPO News Updates: आज दो कंपनियों के आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। ये दोनों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि दोनों का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में बेहतर है। जिससे पॉजिटिव लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।1- Taurian MPS IPO इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का साइज 42.53 करोड़ रुपये है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 42.53 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। यानी मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाएंगे। आईपीओ 9 सितंबर यानी आज से 11 सितंबर तक खुला रहेगा। यह भी पढ़ें- 200 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक का होगा बंटवारा Taurian MPS IPO का प्राइस बैंड 162 रुपये से 170 रुपये तक तय किया गया है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन किसी भ...