भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बढ़ी हुई राशि को लेकर शुक्रवार को टाउन हॉल में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें राज्य के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह शिरकत करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पहली बार नई दर से पेंशन की राशि के अंतरण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजस्व ग्राम स्तर पर कुल 1,830 जगहों पर कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद, जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, महापौर, उप महापौर सहित सभी पार्षद और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग के सचिव सह भागलपुर के प्रभारी सचिव दीपक आनंद, ड...