देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता।एक फरवरी को जिलेभर में कृमि मुक्ति अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के 16,80,117 बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर दवा खिलवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने कहाकि अभियान में पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल की टेबलेट निःशुल्क खिलाई जाएगी। इन दवाओं के खाने से कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहाकि दवाएं सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचा दी गई हैं। इन दवाओं को चबाकर खाना है। इसकी जानकारी व निगरानी के लिए आशा व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी विद्यालयवार व आंगनबाड़ी केंद्रवार लगाई गई है। सीएमओ ने समस्त अभिभावकों से अपने बच्चों को अ...