हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और सत्यापन को लेकर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की संयुक्त बैठकों का कार्यक्रम जारी हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बूथों पर आयोजित बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जनपद के कुल 3328 मतदेय स्थलों में से 1794 स्थलों पर 10 दिसम्बर को बीएलओ और बीएलए की बैठकें पूरी कर ली गई थीं। इनमें फार्म कलेक्शन, डिजिटाइजेशन तथा मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और अनुपस्थित मतदाताओं की छंटनी से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई थी। अब शेष 1534 मतदेय स्थलों पर शुक्रवार को यह बैठक होगी। दोपहर 12 बजे से सभी मतदेय स्थलों पर एक साथ आयोजित होगी। नि...